बरेली, जुलाई 12 -- फरीदपुर। फरीदपुर के एक गांव के परिवार के लोगों की पड़ोसियों से रंजिश चल रही थी। दो दिन पहले पड़ोस के सुखपाल सिंह उर्फ सनी अपने चार अन्य साथियों के साथ पीड़ित परिवार के घर में घुस आए। उन्होंने मारपीट की। आरोप है शुक्रवार को पीड़ित परिवार की महिला पऊनगला गांव में दवा लेने के लिए जा रही थी। रास्ते में सुखपाल सिंह और उनके साथियों ने महिला को घेर लिया। उन्होंने महिला को दबोच कर छेड़खानी की शनिवार को पीड़ित परिवार ने पड़ोस के सुखपाल सिंह उर्फ सनी,सतनाम सिंह,दलजीत सिंह,लखप्रीत सिंह एवं हरमन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...