बदायूं, दिसम्बर 9 -- दहगावां, संवाददाता। रंजिशन गांव में रखे बिटौरा में आग लगा दी। जिससे बिटौरा जल गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाई। जरीफनगर क्षेत्र के गांव समसपुर मलिक फत्ता निवासी रमेश ने जरीफनगर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार की शाम मै ग्राम नाधा की बाजार गया हुआ था। इसी दौरान गांव से एक व्यक्ति का फोन आया कि उसके बिटौरा में गांव के कुछ लोगों ने आग लगा दी है। जिससे बहां मौजूद गांव के लोगों ने फायर बिग्रेड व पीआरवी 112 को फोन कर बुलाया। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच पाती तक तक बिटौरा जल चुका था। फायर बिग्रेड ने जलते बिटौरा की आग को बुझाया। पीड़ित ने तहरीर में बताया, जब आग लगाने वाले चार लोगों से इस बारे में बात की तो उन्होंने गालीगलौज किया। इस बारे मे वात की तो वे लोग गाली-गलौज करने लगे। जरीफनगर थानाध्यक्...