संभल, नवम्बर 16 -- रंजिश के चलते एक दुकानदार के परचून सामान से भरे जुगाड़ू वाहन को देर रात अज्ञात युवक ने आग के हवाले कर दिया। आग की लपटें उठते ही परिवार में हड़कंप मच गया। घटना में वाहन में रखा करीब तीन लाख रुपये का सामान और 60 हजार रुपये की नकदी जलकर खाक हो गई। सौंधन गांव निवासी प्रभु प्रजापति अपने बेटे के साथ साप्ताहिक बाजारों में पंसारी की दुकान लगाते हैं। रोज की तरह शुक्रवार को भी उन्होंने गांव की साप्ताहिक बाजार से दुकान बंद की और करनपुर रोड स्थित अपने घर के बाहर सामान से भरा जुगाड़ू वाहन खड़ा किया। वह और उनकी पत्नी शारदा वाहन के पास ही सो रहे थे। पीड़ित प्रभु प्रजापति ने बताया कि रात्रि में पुरानी रंजिश रखने वाला एक युवक मौके पर आया और पास खड़े ट्रैक्टर की टंकी से डीजल निकालकर जुगाड़ू में आग लगा दी। आग की गर्मी से उनकी नींद खुली तो...