रुद्रपुर, जनवरी 21 -- किच्छा। ग्राम बरी में रंजिश के चलते पड़ोसियों ने महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोनम पत्नी परमजीत निवासी ग्राम बरी पुलभट्टा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 16 जनवरी को उसकी नाबालिग पुत्री के गले से सोने का पेंडल गुम हो गया था। जिसकी सूचना उसने पुलिस चौकी बरा में दी थी। वहां से पूछताछ के लिए सिपाही आये। जिसके बाद से आसपास के पड़ोसी उससे रंजिश रखने लगे। 17 जनवरी को उसके पति अपनी दुकान पर चले गए। वह अपने बच्चों के साथ घर में अकेली थी। शाम के समय उसका पड़ोसी बाबूराम, उसका पुत्र बबलू, बबलू की पत्नी गीता, बबलू की पुत्री पायल, कौशल, मंगली उसके घर में चाकू, लाठी, डंडे लेकर घुस गये। आरोपियों ने सोनम के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। आरोप है कि...