शामली, नवम्बर 17 -- पीएनबी बैंक के निकट दो पक्षों में आपसी रंजिश के चलते जमकर बवाल किया। बवाल के चलते सड़क पर जाम के हालत पैदा हो गए। आरोप है कि शिकायत के बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ा जा सका। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चौसाना चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। बताया गया है कि दोनों पक्षों का आपसी पारिवारिक विवाद था, जिसमें टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि आशु पक्ष अपनी दुकान पर बैठा था उसी दौरान वसीम पक्ष के करीब छह लोग ईंट पत्थर लेकर आए और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें आशु पक्ष के नवाब, आशु व एक अन्य को गंभीर चोट आई है। जिसको पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी पर भेजा है। वहीं, आशु पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। एक घंटे ने खुला जाम, रेंगते रहे वाहन चौसान...