बरेली, जून 3 -- प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती को घर से जबरन ले जाने की तैयारी का विरोध करने से पनपी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पथराव हुआ। जिसमें दोनों ओर से महिलाओं सहित 13 लोग घायल हुए। पुलिस ने घायलों का सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। रामपुर कांकर गांव निवासी एक युवक का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसके चलते युवक 10 दिन पहले युवती को उसके घर से जबरन ले जाने की तैयारी कर रहा था। युवती के घरवालों की शिकायत पर पूर्व प्रधान ने युवती का पक्ष लिया। यह बात युवती के प्रेमी को नागवार लगी थी। बताया गया कि सोमवार को लेखपाल, काननूगो गांव में चकरोड की पैमाइश करने गए थे। उन्होंने 11 लोगों के खेत से चकरोड की नपत कर दी थी। तेज ध...