बुलंदशहर, जून 15 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामाबाद में दबंगों ने रंजिश के चलते तीन सगे भाईयों पर स्टील की रॉड और डंडों से हमला कर घायल कर दिया। हमले में तीनों भाईयों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद आरोपी भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला इस्लामाबाद की गली नंबर सात निवासी पीड़ित सलमान पुत्र स्व.सलीम ने तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले के ही कुछ लोग उससे एवं परिवारीजनों से रंजिश मानते हैं। आरोप है कि रंजिश के चलते आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उसे, उसके भाई शाहरुख एवं आमिर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने स्टील की रॉड और डंडों से तीनों भाईयों को बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित एवं उसके भाईयों को बचाया, जिसके बाद आरोपी उ...