मुरादाबाद, मई 9 -- कोतवाली के गांव लौंगी खुर्द में शुक्रवार की सुबह टाइल्स लेने जा रहे एक युवक पर तीन हमलवारों ने लाठी डंडों से हमलवार बोल दिया, शोर शराबा मचने पर युवक के दो सगे भाई मौके पर पहुंच गए। हमलवारों ने तीनों भाइयों को लाठियों से पीट कर घायल कर दिया। सभी घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। शुक्रवार की सुबह कोतवाली के गांव लौगी खुर्द में आकाश पुत्र विनय शर्मा अपने घर से टाइल्स खरीदने को बस पकड़ने के लिए पैदल चलकर अपने गांव के बस स्टैण्ड पर जा रहा था, तभी रास्ते में गांव के तोताराम पुत्र धर्म सिंह व अमित पुत्र उदल व पवन पुत्र दासे ने अपने घर के सामने आकाश को गालियां देनी शुरु कर दी, विरोध करने पर धारदार हथियार व लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया। आकाश के शोर मच...