अमरोहा, जुलाई 29 -- रंजिश के चलते तबल से हमला कर युवक को लहूलुहान कर दिया गया। आरोपियों ने बचाव में आए परिजनों के साथ भी मारपीट की। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। घटना थाना क्षेत्र के गांव खेड़का की है। यहां फिरोज का परिवार रहता है। उनका आरोप है कि 27 जुलाई की दोपहर गांव निवासी इब्राहिम, नदीम, फहीम व वसीम पुत्रगण यामीन व अशरफ पुत्र हुसैन गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आए। चचेरे भाई मोनिस को घसीटते हुए सड़क पर ले गए। लाठी-डंडों से हमले के बीच आरोपियों ने सिर पर तबल से हमला कर मोनिस को लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने फिरोज के पिता गनी व चाची नूर आसमा को भी मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि शिकायत पर थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित पक्ष ने मामले में ...