संभल, फरवरी 9 -- पुरानी रंजिश के चलते दो दिन पहले मारपीट एवं घर पर चढ़कर फायरिंग करने में वादी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गेहट गांव में पुरानी रंजिश के चलते राजेश कुमार एवं पूर्व प्रधान राजेश कुमार सहित दोनों लोग आमने-सामने आ गए। इसी के चलते पूर्व प्रधान राजेश यादव ने वादी के घर पर चढ़कर गाली गलौज की। धमकी देते हुए दो दिन पहले गुरुवार रात फायरिंग कर दी थी। राजेश कुमार पुत्र ओमपाल सिंह की तहरीर पर थाना पुलिस ने पूर्व प्रधान राजेश यादव पुत्र मौहकम सिंह एवं पंजाबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...