बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सराय छबीला में कुछ लोगों ने रंजिश के चलते एक घर में घुसकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव सराय छबीला निवासी पीड़ित ललित उर्फ विक्की पुत्र महेश चंद्र ने तहरीर देकर बताया कि 15 सितंबर की सुबह उसका छोटा भाई विशाल अपने घर पर मौजूद था। उसी दौरान गांव के ही आरोपी पीयूष, अंकित उर्फ केशवीर, संजय आदि रंजिश के चलते अपने-अपने हाथों में चाकू लेकर घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके भाई विशाल से गाली-गलौच करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में विशाल बुरी तरह घायल हो गया। शोर सुनकर दूसरे कमरे...