रामपुर, सितम्बर 12 -- क्षेत्र के ग्राम मझरा ऐवज में दबंगों की ओर से एक परिवार पर जानलेवा हमला करने और फायरिंग करने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सात नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित फरीद अहमद ने आरोप लगाया है कि 8 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे जवाहरगंज टंडोला निवासी फरमान, दूंदावाला निवासी अमीर अहमद, अब्दुल आरिफ, वाजिद, शरीफजहां, कुम्हारिया कलां मिलक खानम निवासी फारुख, गुलाब सहित कई लोग लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और तमंचे से लैस होकर उनके घर में घुस आए। आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर शरीफजहां ने फरीद की मां नियाज बानो के सिर पर लाठी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हमलावरों ने उसकी बहन और भाई हैदर को भी पीटा, जबकि पिता याकूब अली का ग...