बिजनौर, दिसम्बर 19 -- पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने ग्राम पपसरा मे एक युवक के घर पर फायरिंग की। फायरिंग में युवक और उसका चाचा बाल बाल बच गये। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार देर रात्रि को ग्राम पपसरा निवासी कुलदीप राठी पुत्र अक्षेन्द्र राठी अपने घर पर था। आरोप है की पुरानी रंजिश के चलते फलोदी निवासी अंकित सेतिया अपने साथी जोनी व छोटू निवासी सदरूद्दीन नगर व अन्य साथियों के साथ उसके घर पर पहुंचा और गाली गलौच करते हुए उन पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिसमें कुलदीप राठी और उसका चाचा ओमपाल सिंह बाल बाल बच गये। कुलदीप राठी का आरोप है कि आरोपियों ने पांच फायर किये। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए गांव में हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया। सूचना ...