बदायूं, सितम्बर 11 -- खेत की सिंचाई करने गए किसान को पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना बिनावर क्षेत्र के गांव भटौली के रहने वाले ओमवीर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की रात उनके पिता तेजपाल धान की फसल की सिंचाई के लिए खेत पर गए थे। पीड़ित का आरोप है कि गांव के रिंकू चरन सिंह से पुरानी रंजिश के कारण आरोपी उनके पास पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। जब पीड़ित के पिता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी हाथों में लाठी-डंडा लेकर उन पर हमला करने लगे। चीखपुकार सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना...