पीलीभीत, जुलाई 8 -- पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने फैसला होने के बाद भी युवक को घेर कर पीट दिया। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। घायल युवक का सीएचसी में उपचार कराया गया। सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव धनेगा के रहने वाले सामिर का गांव के रहने वाले युवक से विवाद हो गया था। इसमें जमकर लाठी डंडा चले थे। मामले में फैसला भी हो गया था। आरोप है कि सात जुलाई को उक्त लोगों ने पुराने विवाद में रंजिश मानते हुए उसको घेर लिया और लाठी डंडो से पिटाई कर दी। घायल युवक ने बताया कि उसका भाई मेला देखने गया था। वह उसको लेने जा रहा था। तभी रास्ते में घेरकर उसकी पिटाई कर दी। घायल ने इसकी थाने में तहरीर दी है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...