भागलपुर, मई 24 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के पुरानीसराय गांव में शुक्रवार दोपहर रंजिश और रंगदारी नहीं देने पर आधा दर्जन बदमाशों ने फायरिंग की, जिससे गांव के रहने वाले मुनिलाल मंडल और उसकी बेटी की जान बाल-बाल बची। गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गए और एक अपराधी को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे और फायरिंग करने के आरोपी शिवम कुमार को दस कारतूस और एक टूटे कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घायल लड़की ने ही बदमाशों से कट्टा छीनने का प्रयास किया जिसमें कट्टा टूट गया था। पीड़ित मुनिलाल मंडल ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान उनके छोटे भाई की गांव के ही अंता मंडल और शिवम कुमार के साथ मारपीट हुई थी। उस वक्त उन्होंने बीचबचाव कर मामले को शांत करा दिया था...