हमीरपुर, जनवरी 15 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। बीती रात कस्बे के बांकी मार्ग में शराब पीने के बाद युवकों के बीच हुए विवाद के बाद युवक की हत्या किए जाने पर युवक के पिता ने पुरानी रंजिश में चार लोगों के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बुधवार की रात करीब 9:30 बजे बांकी मार्ग में पानी टंकी के सामने वार्ड संख्या 18 के निवासी 24 वर्षीय सुमित यादव पुत्र राजबहादुर यादव की शराब पिलाने के बाद लोहे की रॉड से प्रहार करके हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता राजबहादुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पुत्र से पड़ोसी संतोष साहू रंजिश रखता था। इसी ने महेंद्र गुप्ता, विष्णु प्रसाद, भोला निषाद के साथ मिलकर पुत्र की हत्या की है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज क...