मैनपुरी, मई 20 -- तहसील के अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपदेश शाक्य के नेतृत्व में एसडीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार किशनी घासीराम को सौंपा। अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील में कार्यरत अधिवक्ता जीतू मिश्रा एक जमीन के मामले में उमेश की ओर से पैरवी कर रहे थे। आरोप है कि इससे नाराज दूसरे पक्ष के दलित युवक ने रंजिशन अधिवक्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवा दिया है। मुकदमा राजनीतिक दबाव में लिखा गया है और अधिवक्ता की छवि को धूमिल किया जा रहा है। इसके विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया और मुकदमे को वापस लेने, संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में दीपक यादव, उदय प्रताप, सत्यपाल, शिवकुमार शाक्य, देवेंद्र दुबे, अखिलेश शाक्य, मीना देवी, राहुल शाक्य, सुमित शाक्य, विमलेश यादव, रमाकांत दुबे, आदित्य दी...