रामपुर, दिसम्बर 5 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की सुबह रंजिश के चलते एक युवक पर उसके बहनोई और उसके साथियों ने धारदार हथियार के साथ ही चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बचाव के लिए आए उसके साथी पर फायर झोंक दिया। साथी ने किसी तरह अपने आप को बचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के बहनोई समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उधर,परिजनों का कहना है कि चाकू के हमले से घायल युवक की दो दिन बाद शादी है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के चमरौआ निवासी मुर्तजा अली के पुत्र अरशद अली की चमरौआ के अड्डे पर पेंट की दुकान है। गुरूवार की सुबह करीब नौ बजे अरशद अली के मोबाइल पर फोन आया और कहा कि ग्राम मौलिया में रंग का काम है। गांव आकर काम देख लेना। जिस पर अरशद अली पेंटर नजीर मियां के साथ काम देखने जा रहा था। तभी रास्ते मे...