सहारनपुर, नवम्बर 20 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव रणखंडी स्थित बधाई पट्टी में रंजिशन दो युवकों के झगड़े में एक पक्ष के दो युवकों ने लाठी-डंडों और पंच से हमला कर एक युवक को घायल कर दिया। घायल ने कोतवाली पहुंच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी। कोतवाली पहुंचे घायल युवक वंश ने तहरीर में बताया कि वह दोपहर के समय गांव से देवबंद आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे गांव के ही दो युवकों ने उस पर हमला करा घायल कर दिया। पीड़ित के मुताबिक मारपीट के दौरान जब वह अपना बचाव कर रहा था इसी दौरान उसके जेब से नगदी वहीं गिर गई। बताया कि राहगिरों ने आरोपियों से उसकी बामुश्किल जान बचाई। पुलिस ने घायल वंश का मेडिकल करा मामले की जांच प्रारंभ करदी। पुलिस के मुताबिक घटना की जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...