कौशाम्बी, दिसम्बर 24 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपनघाट थाने के लोहरा गांव में मंगलवार शाम पुरानी रंजिश के चलते गांव के तीन युवकों ने एक युवक पर तमंचे से फायरिंग कर दी। किसी तरह जमीन पर लेट कर उसने अपनी जान बचाई। उसके बाद आरोपियों ने युवक को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया। पिटाई से वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। लोहरा गांव निवासी सब्लू पुत्र मो. आजम ने बताया कि उनका भाई मो. साद मंगलवार शाम बजहा मंदिर के पास सब्जी लेने के लिए गया था। इसी दौरान गांव के ही तीन युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली नहीं लगी तो आरोपियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। बेहोशी की हालत में उसे हमलावर छोड़कर भाग निकले। जानकारी मिल...