कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के लोहारपुर मजरा कैनी निवासी धर्मपाल ने बताया कि 27 नवंबर की रात उसका बेटा गोविंद विश्वकर्मा घर पर मौजूद था। तभी पड़ोसी गांव खोजवापुर का रहने वाला बृज किशोर अपने भाई मंझा व बेटे अभिनव के साथ आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर पीड़ित के बेटे की पिटाई की। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...