हमीरपुर, नवम्बर 14 -- 0 गुरुवार की शाम खाना लेकर जा रहे युवक को मारी थी गोली राठ, संवाददाता। पुराने विवाद की खुन्नस को लेकर गोली मारकर युवक को घायल करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मझगवां थानाक्षेत्र के इटौरा गांव निवासी परशुराम ने बताया कि 40 वर्षीय पुत्र जयराम घर से खाना लेकर खलिहान की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के मनीष पुत्र जगमोहन से गोहानी गांव के संदीप पुत्र चंद्रपाल, विकास पुत्र जयदयाल और संदीप पुत्र अवतार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। उसी दौरान गांव का रूपसिंह भी आ गया। इसी बीच पुत्र जयराम रास्ते से गुजर रहा था। तो आरोपियों ने पुत्र जयराम को देखते ही गाली गलौज करते हुए फायर झोंक दिया। पत्थर में टकराने के बाद गोली जयराम के घुटने में लग गई। परशुराम...