पीलीभीत, जुलाई 10 -- पूरनपुर। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर के रहने वाले फिरोज खां पुत्र यहीद खां ने कोतवाली में दी गई तहरीर में गांव सिरसा के कुछ लोगों पर रंजिशन खेत में घेरकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। तहरीर में कहा गया है कि बुधवार की सुबह वह अपने खेत पर था। इसी बीच उसके गांव के कुछ लोग गांव सिरसा के कुछ लोगों के साथ पहुंच गए। सभी के हाथों मे लाठी डंडा और धारदार हथियार थे। गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। एक युवक ने रिवाल्वर निकालकर उसपर फायर कर दिया। किसी तरह से उसने अपनी जान को बचाया। मामले की पुलिस की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...