गोंडा, मई 18 -- खरगूपुर, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक महिला सहित सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय नगर पंचायत के मोहल्ला चिकवा बधिया निवासी मोबीन व एजाज अहमद में पुरानी रंजिश है। इसी लेकर शनिवार देररात दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडा लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए। इसमें मोबीन व एजाज को काफी चोंटे आयीं हैं। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि एक पक्ष से ननकऊ उर्फ़ रिजवान,अब्दुल मुनाफ,शमीम व एजाज अहमद तथा दूसरे पक्ष से मोबीन, उसकी पत्नी नाजिमा, लड़का चांद बाबू उर्फ़ आरिफ के विरुद्ध हमला करने व धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों घायलों को इलाज व परीक्षण के लिए स्थानीय सी एच सी भिजवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...