गंगापार, जनवरी 28 -- तिलई बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम छाता मझगवां निवासी मुंशी लाल का आरोप है कि पंचायत चुनाव लड़ने को लेकर हुई बहसबाजी में विपक्षी लाठी, डंडा, तमंचा और बंदूक आदि लेकर घर घुस गए। उसकी पत्नी कंचन देवी, भाभी सुमित्रा देवी भयाहू सुमित्रा देवी, माता निर्मलता देवी पर कातिलाना हमला बोल दिए। जमकर तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। मुंशी लाल ने आधा दर्जन के खिलाफ मऊआइमा थाने में तहरीर दी है, जबकि दूसरे पक्ष के मोहम्मद नईम पुत्र चिराग अली ने भी घर का सीसी कैमरा, एलसीडी, दरवाजा आदि तोड़ने एवं मारने पीटने का आरोप लगाते हुए सोलह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर मऊआइमा वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों का उपचार कराया जा रहा है। इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष से ...