गोंडा, फरवरी 17 -- मोतीगंज। थानाक्षेत्र के अंतर्गत डढ़वा दसौतिया गांव की पीड़ित महिला ने सोमवार को पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता शशि ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के ही विपक्षी लोगों से पुराना विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में विपक्षी एक राय होकर मेरे घर पर आ गए और मुझे अपशब्द कहने लगे। जब उसने विरोध किया तो मुक्का-थप्पड़ और डंडे से मारापीटा। पीड़िता ने तीन दिन पूर्व में कहोबा चौकी पर भी प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन पुकोई कार्रवाई नहीं हुई। थानाध्यक्ष अनीता यादव ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...