रामपुर, जून 26 -- मसवासी। पुरानी रंजिश के चलते कई लोगों ने मिलकर महिला की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला क्षेत्र के गांव गांगन नगली का बताया गया है। इस गांव की निवासी महिला फरजाना पत्नी नबी अहमद ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि वह बीते 23 जून की रात करीब साढ़े दस बजे अपने बेटे मोहम्मद आलिम के घर सोने के लिए जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में मुर्गी फार्म के पास गांव के ही निवासी इकबाल पुत्र अब्दुल रहमान, शाकिर पुत्र अली अहमद और नाजुक पत्नी शाकिर अली ने रोककर पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज शुरु कर दी। फरजाना ने गालियों का विरोध किया तब उसे लात-घूंसों और लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जिससे उसके हाथ और सिर म...