प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- दिलीपपुर थाना क्षेत्र के गांगपाटी निवासी शबीहा बानो ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि गुरुवार सुबह आठ बजे पारिवारिक रंजिश को लेकर घर के सामने कुछ लोग गाली दे रहे थे। विरोध करने पर उक्त लोग आधा दर्जन लोगों के साथ घर में घुसकर डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। घर के अंदर रखे गृहस्थी तोड़ दी। शोर सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भेजा। तहरीर मिलने पर दिलीपपुर पुलिस ने गांगपाटी गांव के मोहम्मद अमीन, शेर अली, मोहम्मद लाजिब, अल्ताफ के खिलाफ केस दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...