हमीरपुर, दिसम्बर 28 -- बिवांर। रंजिशन युवक के ऊपर तमंचे से फायर किए जाने के मामले की थाने में तहरीर दी गई है। थानाक्षेत्र के अतरार गांव की अर्चना सिंह ने थाना में तहरीर देते हुए बताया कि नौ जुलाई 2024 को गांव के प्रमोद सिंह ने उसके पति संदीप सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। जिसमें वो जेल गया था। अभी हाल ही में जमानत पर आया है। अर्चना का कहना है कि उसका पुत्र सौर्य प्रताप उर्फ नमन सिंह दो दिन पूर्व दुकान जा रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाए प्रमोद सिंह ने पुत्र के साथ अभद्रता करते हुए धक्का मारकर जमीन में गिरा दिया और जान से मारने की नीयत से तमंचा से फायर कर दिया। जिसमें उसका पुत्र बाल-बाल बचा। अर्चना ने प्रमोद के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि दूसरी बार जेल गया प्रमोद सिंह एक सप्ताह पूर्व जेल से छूटकर घर आ...