गोंडा, मई 9 -- वजीरगंज, संवाददाता। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत नगवा गडियन पुरवा में पूर्व कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। एक पक्ष के श्रीनाथ वर्मा के दर्ज कराए केस के अनुसार बुधवार शाम को पूर्व कहासुनी के विवाद को लेकर विपक्षी शिवशरन , सुरेश, गंगा राम व उमेश अपशब्द कहते हुए मारपीट पर अमादा थे। बीच बराव में आये राम शंकर वर्मा व दुर्गेश वर्मा को विपक्षियों अपशब्द कहते मुक्का थप्पड़ व डंडे से मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं दूसरे पक्ष के बलकरन ने भी विपक्षी राम शंकर वर्मा, दुर्गेश वर्मा व श्रीनाथ ने वादी व भाई शिवकरन को अपशब्दों का प्रयोग कर मूका थप्पड़ लाठी डंडे से मारने पीटने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया दोनों पक्षों के ...