रामपुर, जनवरी 16 -- चकरोड को लेकर विवाद तो कहीं चुनावी रंजिश...। धन का लालच तो कहीं बर्चस्व की जंग...। इन सबसे में कई बार लोग अपने नाबालिग बच्चों को हथियार बना रहे हैं और पाक्सो एक्ट का दुरुपयोग करते हुए थानों में झूठे मुकदमें दर्ज करा रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि पाक्सो कोर्ट में विचाराधीन 125 मुकदमों के आंकड़े कह रहे हैं। ये वे मुकदमें हैं, जो ट्रायल के दौरान केस झूठा पाए जाने पर वादी या फिर वादी और गवाह दोनों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। ये केस अदालत में वर्तमान में न्यायिक प्रक्रिया के आधीन हैं। कानूनविदों की मानें तो दोष साबित होने पर इनके खिलाफ सात साल तक की सजा का प्रावधान है। जानें क्या है पाक्सो एक्ट पाक्सो एक्ट, जिसका पूरा नाम यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम है, जो दिल्ली के चर्चित निर्भया कांड के बाद 2012 में बनाया ग...