कौशाम्बी, जून 15 -- चरवा थाने के रतगहां गांव में गुरुवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने फरसे से हमला कर बाप-बेटे को घायल कर दिया। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने चौकी सैयद सरांवा जाकर घटना की तहरीर दी। मामले में सुनवाई न होने पर शनिवार को थाने जाकर तहरीर दी है। रतगहां गांव निवासी इरशाद हुसैन ने बताया कि गुरुवार शाम वह अपने पिता के साथ घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान गांव का एक दबंग अपने दो बेटों ओर साथियों के साथ वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर दबंगों ने फरसे से हमला कर दिया। इससे इरशाद के पिता मोहम्मद हुसैन को काफी चोटें आई। बीच बचाव करने पहुंचे इरशाद को भी जमकर पीट दिया। पिटाई से बाप-बेटे घायल हो गए। आरोप है कि ग्राम प्रधान की मौजूदगी में दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। ...