कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता महेवाघाट थाना क्षेत्र के अढ़ौली गांव में पुरानी रंजिश के चलते दंपती समेत पांच लोगों की पिटाई की गई। इससे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अढ़ौली निवासी रामचंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि पड़ोसियों से उसकी पुरानी रंजिश है। इसे लेकर 17 सितम्बर की शाम वह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी-बहू व दो नातिनों को भी पीटा। पिटाई से पीड़ित के साथ उसकी बहू शांति देवी व नातिन ज्योति को गंभीर चोटें आई है। झगड़े के दौरान चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। थाना प्रभारी प्रभु नाथ सिंह का कहना है कि घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियो...