कौशाम्बी, जून 2 -- कोखराज गांव के मजरा गरीब का पूरा की रहने वाली रेशमा ने बताया कि 31 मई को वह अपने पति राजू के साथ खेतों की ओर जा रही थी। रास्ते में सैंता गांव स्थित तालाब के पास वहीं का रहने वाला जगरूप मिल गया और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने बेटे ओमप्रकाश, रवि व रिश्तेदार दिनई पुत्र साधव निवासी बिदनपुर ककोढ़ा थाना कोखराज के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने दंपती को बेरहमी से पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। इस संबंध में संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल दंपती का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...