लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- बिजुआ। भीरा थाना क्षेत्र के रामनगर कलां में गुरुवार सुबह करीब 4 बजे दो छप्परनुमा घरों में आग लग गई।आग से दोनो घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ितों ने गांव के ही एक युवक पर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। घटना रामनगर कलां के केदारी और अशोक के घरों में हुई। पीड़ितों ने अपने पड़ोसी कमलेश पर आग लगाने का आरोप लगाया है। आग से दोनों घरों में रखे कपड़े, बर्तन, राशन और नकदी जलकर नष्ट हो गए। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कमलेश को हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...