गोंडा, दिसम्बर 16 -- छपिया। बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी श्याम अवतार ने छपिया पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसका भाई राम अवतार बभनान बाजार अपने निजी कार्य के लिए आया था। लौटते समय मेहनिया गांव के पास पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी विशाल सहित अन्य लोग उसे अपने घर उठा ले गये। कमरे बन्द करके लाठी डंडे से मारा पीटा। इससे भाई के बाएं पैर में व शरीर के अन्य अंगो में गंभीर चोटे आई है। एसओ प्रबोध कुमार ने बताया कि पीड़ित के भाई की तहरीर पर पांच नामजद व तीन-चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...