रामपुर, नवम्बर 13 -- रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर अदालत के आदेश के बाद कोतवाली स्वार पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। नगर के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि बीते 22 अक्तूबर की रात करीब आठ बजे मोहल्ला भूबरा वार्ड संख्या-3 निवासी राजेश पुत्र छोटेलाल, मुकेश पुत्र राकेश कुमार, कुसुम देवी पत्नी राजेश, संजना पुत्री राजेश और वार्ड संख्या-6 निवासी अर्जुन पुत्र मनोज गालियां देते हुए उनके घर में घुस आए। आरोप है कि सभी ने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से उसे और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने पर पत्नी के साथ छेड़छाड़, अश्लीलता करते हुए कपड़े फाड़ दिए और घर का सामान तोड़ दिया। पीड़ित का कहना है कि उसने घटना की सूच...