बागपत, जून 12 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में पुरानी रंजिश में चार भाइयों ने एक परिवार पर घर में घुसकर हमला बोला, जिसमें युवक ओर उसकी दो बहनें घायल हो गई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हरचंदपुर गांव के रहने वाले सरफराज ने बताया कि गत दिवस सुबह के समय उसके मकान पर बिलाल, मोटा, अबजाल और शहजाद एक राय होकर आये। इसके बाद उन्होंने गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंड़ों से हमला बोल दिया। मेरी बहन रुकसाना व रानी ने आकर बचाया, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। शोर-शराबा होने पर आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया। आरोप लगाया कि हमलावर फरार होते समय जान से मारने की धमकी देकर गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...