बुलंदशहर, मई 20 -- जहांगीराबाद के मोहल्ला लोध राजपूतान निवासी मोहम्मद जुनेद पुत्र जमील अहमद ने एसपी को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि मोहल्ले के ही पांच से ज्यादा लोगों ने रविवार को पीड़ित के घर में घुसकर लोहे की रोड लोहे के पांच चाकू की कृपाण, लाठी डंडे से पीड़ित और उसके भाई नावेद, मां सहाना बहन सीबा और अतिका के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होता देख पीड़ित के चाचा मोहम्मद उमर, चाचा का लड़का शादाब बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से मोहम्मद उमर, नावेद और शादाब के सिर में चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को बुलंदशहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि इससे पहले भी 27 दिसंबर 2024 को आरोपियों पीड़ित के साथ मारपीट कर चुके हैं, जिस मामले में पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हु...