संभल, जून 30 -- नखासा थानाक्षेत्र के पीपली रहमापुर गांव निवासी मुनिदेव सिंह रविवार सुबह करीब दस बजे खेत में पशुओं के लिए चारा काट रहा था। तभी गांव निवासी पंकज व उसका पिता हरगोविंद खेत पर पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे मुनिदेव घायल हो गया। शोर सुनकर पड़ोस के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर पहुंचे और उसे बचाया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पंकज व हरगोविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...