बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर गढ़वा में एक ग्रामीण ने गांव के कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट व महिला के साथ अमर्यादित कृत्य करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों को नामजद करते हुए अभियोग पंजीकृत कर महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। पीड़ित रोहताश निवासी शेखुपुर गढ़वा ने शिकायत दी है कि गांव के उसके पड़ोसी लोकेश, अशोक व उनके परिवारजन मुझसे रंजिश रखते है। शनिवार सुबह वह अपने घेर में पशुओं को चारा डाल रहा था इसी दौरान दोनों लोग अपने साथ करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ लाठी डंडे लेकर आ गए और गाली गलौच करते हुए जमकर पिटाई लगा दी। वहीं पर मौजूद पत्नी ने उनका विरोध किया जिस पर आरोपी आक्रोशित हो गए और पत्नी के कपड़े फाड़ कर अमर्यादित कृत्य किया। पुलिस की सूचना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए भाग ...