मथुरा, नवम्बर 28 -- थाना जैंत अंतर्गत गांव मौरा में रंजिश के चलते पड़ोसियों ने मंगलवार रात किसान के प्लॉट में घुसकर मारपीट व जानलेवा हमला कर तमंचे से फायरिंग की। आरोप है कि इस दौरान उसके भूसे और करब में आग लगाकर लाखों का नुकसान कर दिया। पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गांव मौरा निवासी पीड़ित किसान पूरन सिंह ने थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि मंगलवार रात वह अपने घेर (प्लॉट) पर गया तो वहां पड़ोसी बृजेश, वीरी सिंह ने उसके साथ कहासुनी कर दी। आरोप है कि इस दौरान नामजदों ने उसके साथ गाली गलौज कर प्लॉट खाली करने की धमकी दी। आरोप है कि नामजदों ने लाठी, डंडों से मारपीट कर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि किसान बाल-बाल बच गया। आरोपियों ने जेब से माचिस निकालकर भ...