धनबाद, मार्च 1 -- धनबाद, प्रतिनिधि पूर्व विधायक संजीव सिंह के करीबी रहे रंजय सिंह पर गोली चलाने के मामले में वांछित बिहार के पटना निवासी कथित शूटर चंदन शर्मा ने झारखंड हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत अर्जी वापस ले ली है। अग्रिम जमानत वापस लिए जाने के कारण हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत अर्जी को डिस्पोज कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता जावेद ने बताया कि झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल कुमार चौधरी की खंडपीठ ने चंदन की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका को डिस्पोज कर दिया है। उन्होंने बताया कि चंदन शर्मा की ओर से अदालत में बहस के समय उनके अधिवक्ता ने याचिका को वापस लेने की प्रार्थना की, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत याचिका डिस्पोज कर दिया। इसके पूर्व 13 मई 2024 को धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीसी अवस्थी की अदालत ने चंदन क...