धनबाद, मई 14 -- धनबाद, प्रतिनिधि झरिया के रंजय सिंह ऊर्फ रवि रंजन सिंह की हत्या के मुकदमे में मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधिश डीसी अवस्थी की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान बचाव पक्ष की ओर से मृतक रंजय के पोस्टमार्टम के समय की गई वीडियोग्राफी के सीडी की कॉपी उपलब्ध कराने की प्रार्थना की, जिसका अभियोजन ने विरोध किया। सुनवाई के दौरान जेल में बंद आरा बेरथ निवासी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू उर्फ रूना सिंह उर्फ मामा को रांची की होटवार जेल से वीसीएस से पेश किया गया। वहीं जमानत पर मुक्त हर्ष सिंह मंगलवार को हाजिर नहीं थे। रूना सिंह आठ अगस्त से जेल मे बंद है। पांच नवंबर 2018 को सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने मामा को शूटर बताते हुए उसके विरुद्ध अदालत में चार्जशीट दायर की थी। चंदन शर्मा, हरेंद्र सिंह के विरुद्ध अनुसंधान जारी रखा है। रंजय सिं...