धनबाद, जून 10 -- धनबाद, प्रतिनिधि झरिया के रंजय सिंह उर्फ रवि रंजन सिंह की हत्या के मुकदमे में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधिश डीसी अवस्थी की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने रंजय के पोस्टमार्टम के समय की गई वीडियोग्राफी के सीडी की कॉपी उपलब्ध कराने की प्रार्थना की, जिसका अभियोजन ने विरोध किया। अदालत ने सुनवाई के लिए मंगलवार की तारीख निर्धारित की है। सुनवाई के दौरान जेल मे बंद आरा बेरथ निवासी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू उर्फ रूना सिंह उर्फ मामा को रांची की होटवार जेल से वीसीएस से पेश किया। वहीं जमानत पर मुक्त हर्ष सिंह सोमवार को कोर्ट हाजिर नहीं थे। सरायढेला बिग बाजार के सामने चाणक्य नगर मोड़ पर 29 जनवरी 2017 की शाम बाइक से जा रहे रंजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...