बांका, सितम्बर 11 -- बाराहाटनिज प्रतिनिधि। मंगलवार देर रात्रि भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग के मोहनपुर हाई के समीप सड़क हादसे में बांका थाना क्षेत्र के अम्बा एवं तेलिया गांव में दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। बुधवार को शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ अम्बा एवं तेलिया गांव शव को देखते ही सभी आंखें नम हो गई। रंजन यादव अपने माता-पिता का बड़ा पुत्र था।जो काफी मिरुद्ध भाषी स्वभाव के थे।धर की सारी जिम्मेदारी मृतक के कंधे पर था।क ई ग्रामीण बताते हैं कि रंजन एक मिलनसार स्वभाव का युवक था। परिवार सहित ग्रामीणों को उस पर नाज था।अपनी कड़ी मेहनत बड़ों का सम्मान के पहचाने जाते थे। भगवान इस तरह की पीड़ा दुश्मन को भी नहीं दे। मां अनिता देवी पिता ब्रह्मदेव यादव छोटा भाई मिथुन कुमार यादव बहन सुप्रिया का रो रोकर बुरा हाल हो रहा...