मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एनडीए की लहर के बीच पहले प्रयास में ही जिले में एक महिला समेत तीन प्रत्याशी विधायक बन गए। मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, औराई से रमा निषाद और सकरा सुरक्षित सीट से आदित्य कुमार पहले प्रयास में ही जीत हासिल कर विधानसभा पहुंच गए। औराई से रमा निषाद की जीत शुरू से ही आसान मानी जा रही थी, लेकिन अधिकांश ओपीनियन पोल में मुजफ्फरपुर और सकरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की बढ़त बताई गई। लेकिन, जब गिनती शुरू हुई तो दोनों प्रत्याशी सभी राउंड में आगे रहे। गायघाट से कोमल कुमारी दूसरे प्रयास में विधायक बनी है। वर्ष 2020 के चुनाव में वह लोजपा रा के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। तब तीसरे स्थान पर रही कोमल को 36851 मत पड़े थे। दूसरे स्थान पर रहे जदयू के महेश्वर प्रसाद यादव को इस बार टिकट नहीं मिला था। इसी तरह मीनापुर ...