कानपुर, दिसम्बर 26 -- रसूलाबाद। पिछले तीस सालों से बदहाल सड़क की मरम्मत कराने की मांग करते चले आ रहे डूड़ा महुआ गांव के लोगों की मेहनत रंग लाई है। शुक्रवार को विधायक ने पूजन-अर्चन के बाद सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करा दिया। रसूलाबाद-बेला रोड से डूड़ा महुआ गांव जाने वाली सड़क का निर्माण वर्ष 1992 में तत्कालीन राज्यसभा सांसद रामनाथ कोविंद द्वारा कराया गया था। करीब सवा दो किमी लंबे इस मार्ग से डूडा महुआ के अलावा बिचौलिया, वनपुरवा, राना इटाहा आदि गांवों के लोग आवागमन करते हैं। देखरेख के अभाव में यह मार्ग कई साल से जर्जर हालत में पहुंच गया। इससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो रहा था। सड़क की मरम्मत कराने की मांग लगातार ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार अधिकारियों से करते चले आ रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई न होने से निराशा हाथ लगी। सुनवाई नहीं होने से ग्...