मिर्जापुर, मार्च 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के मेउली गांव में शुक्रवार को रंग लगाने से मना करने पर विपक्षियों ने युवक के साथ मारपीट व चाकू मार दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस आरोपी समेत अन्य तीन पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। मेउली गांव निवासी 20 वर्षीय अमरकांत शुक्रवार को अपने घर के पास मौजूद था। उसी दौरान नान्हक व उसके साथ अन्य लोग पहुंच गए। नान्हक व उसके साथ मौजूद लोग अमरकांत को रंग लगाने लगे। जिसका अमरकांत ने विरोध किया। विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान अमरकांत पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। परिजन आनन-फानन में मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। व...